नई दिल्ली : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिंदूओं के बच्चों को लेकर दिए बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है. केजरीवाल ने कहा है कि संघ प्रमुख पहले दस बच्चे पैदा करें, उन्हें पालकर दिखाएं, फिर बयान दें.
इससे पहले भागवत के हिंदुओं के बच्चों को लेकर दिए गए बयान पर आरएसएस ने सफाई दी है. आरएसएस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि आरएसएस प्रमुख ने ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए नहीं कहा. आरएसएस प्रमुख के मुताबिक कानून किसी को भी ज़्यादा बच्चे पैदा करने से नहीं रोकता. कानून सभी के लिए सामान होना चाहिए.
स्पष्टीकरण में कहा गया है कि मोहन भागवत के कहने का मतलब था कि जनसख्या नियंत्रण के लिए सामान कानून होना चाहिए जो सभी पर लागू हो, ऐसा ही अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की अक्तूबर 2015 बैठक में एक प्रस्ताव भी RSS ने पास किया था.
बताते चलें कि भागवत ने
आगरा में एक कार्यक्रम में कहा था कि दूसरे धर्म वाले जब इतने बच्चे पैदा कर रहे हैं तो क्या आपको किसी कानून ने रोक रखा है. संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि आप लोग कह रहे है कि ‘उनकी’ जनसंख्या बढ़ रही है इस पर उन्होंने कहा कि हिंदुओं को किसने रोका है.