नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कालाधन के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बीजेपी के लोगों ने 8 नवंबर से पहले ही अपना सारा कालाधन सफेद कर लिया था. केजरीवाल ने मोदी सरकार के नोट बैन के फैसले को वापस लेने की मांग की है.
केजरीवाल ने कहा कि 500 और एक हजार के नोट बंद करने के नाम पर एक बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया, उसके पहले ही उन्होंने अपने उन सभी दोस्तों को सर्तक कर दिया था, जिनके पास काला धन है.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी के सभी दोस्तों ने अपना काला धन ठिकाने लगाया दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक काले धन के ऊपर नहीं है बल्कि आम जनता के सालों से महनत से जोड़े हुए पैसों के ऊपर है.