नई दिल्ली : अरूणाचल प्रदेश के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फैसला सरकार पर ‘करारा तमाचा’ है। केजरीवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के लिए एक सबक है कि उन्हें राज्यों के मामलों में ‘हस्तक्षेप’ बंद कर देना चाहिए।
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उच्चतम न्यायालय का फैसला मोदी सरकार की तानाशाही पर एक और करारा तमाचा है । उम्मीद है कि मोदी जी सीख लेंगे और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकारों में अब हस्तक्षेप करना बंद करेंगे।’ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी इस मौके पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्र से अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को हटाए जाने की मांग की।
वहीं आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसौदिया ने ट्वीट किया कि यदि आप में थोड़ा सा भी मान सम्मान बचा है तो तत्काल राज्यपाल को हटाएं जिनकी कार्रवाई असंवैधानिक थी। मोदी जी , लोकतंत्र का सम्मान करना सीखें । उन राज्य के लोगों को सजा देना बंद करें जिसने किसी अन्य पार्टी की सरकार को चुना है।