नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अभी से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. आज कैबिनेट की बैठक में दिल्ली सरकार ने सभी विभागों से अस्थाई कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने के लिए 15 नवंबर तक प्रस्ताव देने को कहा है.
बैठक खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया है कि सारे विभाग अस्थायी तौर पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों की लिस्ट 15 नवंबर तक बना कर भेजे. अभी तक केवल गेस्ट टिचर्स की लिस्ट आई है.
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीएमसी के इलाकों में भी 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का एलान किया. वहीं सभी बिल रिफण्ड भी किए जाएंगे.