नई दिल्ली : रिश्वत आरोप मामले में एक तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है वहीं दूसरी तरफ मामले ने नया रुख अपना लिया है. अब तक इस मुद्दे पर खामोश रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कपिल शर्मा का समर्थन कर दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कपिल के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि ‘मोदी राज में कोई भी रिश्वत की शिकायत करने की हिम्मत मत करना, वरना आपका भी कपिल शर्मा जैसा हाल होगा.’ इस ट्वीट के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि, इससे पहले पंजाब के आप नेता ने कहा था कि कपिल शर्मा पंजाब में आप के लिए प्रचार कर सकते हैं.
इधर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं. बीएमसी ने उनपर केस दर्ज कराया है. कपिल ने वर्सोवा में दफ्तर बनाने के लिए 5 लाख की घूस मांगने का आरोप लगाया था. अब कपिल पर आरोप लगा है कि उन्होंने गोरेगांव के घर में अवैध निर्माण किया. कपिल ने पीएम मोदी को अच्छे दिन पर ताना क्या मारा था.
हालांकि, उसके बाद सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने ट्वीट पर ही इस मामले में उनसे जानकारी भी मांगी थी. अब बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कपिल शर्मा, मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं. इस बीच बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि वे घूसखोरों का नाम बताएं. एमएनएस ने भी विरोध किया है.