नई दिल्ली : कश्मीर में पाकिस्ताेन की ओर से ‘आतंकी फंडिंग’ किए जाने की बात सामने आई है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान हर साल हवाला के जरिये 100 करोड़ रुपये कश्मीेर में भेज रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कश्मीर में हवाला के जरिये पाकिस्तान फंड भेजता है। आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कश्मीेर में 100 करोड़ रुपये भेजा जा रहा है। पाकिस्तान इन फंडों को अलगाववादियों के पास भेजता है। इस फंड का कुछ हिस्सा पत्थरबाजों को दिया जाता है।
यह बात भी सामने आई है कि कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थह फेंकने में आतंकी भी शामिल होते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस बात का खुलासा पहले भी हुआ है कि घाटी में पथराव और फायरिंग करने की घटनाओं में आतंकी भी शामिल होते हैं। जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन ज्यादातर फंड पाकिस्तान से ही जुटाते हैं। जम्मू-कश्मीर में हवाला के पैसे को इधर से उधर कर आतंकी संगठन अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में लगे रहते हैं।