नई दिल्ली : आज यानी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है। पूरा देश कारगिल के शहीद सैनिकों को याद कर रहा है। उन्हें श्रधासुमन अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करागिल के शहीदों को याद किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीर सैनिकों के आगे सिर झुकाता हूं, जिन्होंने अंतिम सांस तक भारत के लिए लड़ाई लड़ी। उनके वीर बलिदान हमें प्रेरित करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत करगिल के सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्विटर पर जवानों के बलिदान को सलाम किया है।
बताते चलें कि 1999 में भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर भारतीय जमीन से बाहर कर दिया था। हर साल वीर सैनिकों की कुर्बानी और हमारी जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। ‘ऑपरेशन विजय’ नाम के इस मिशन में 530 भारतीय वीर सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। दुश्मन पर मिली जीत को 26 जुलाई के दिन हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।