नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हवाला कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा लगा है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल जानबूझकर सच छुपाने के लिए मुकेश शर्मा को लेकर आए. 2 करोड़ रुपये देने वाला वीडियो झूठा है. हेमराज को छुपाने के लिए मुकेश शर्मा को सामने लाया गया है. हिम्मत है तो केजरीवाल कुर्सी छोड़कर जांच करवाएं. केजरीवाल सीधे तिहाड़ जाएंगे. केजरीवाल अपने हवाला कनेक्शन पर परदा डालना चाहते हैं. जांच अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गई है इसलिए बलि का बकरा बनाकर मुकेश शर्मा को सामने लेकर आए हैं. आयकर विभाग और ईडी हेमप्रकाश शर्मा को ढूंढ रही है.
आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने इस मामले में कहा कि आप पर लगाए आरोप निराधार हैं. चंदा देने वाली हर कंपनी की जांच करना हमारे लिए संभव नहीं. बीजेपी और कांग्रेस में चंदा गलत तरीके से आता है.15 हजार लोग हर साल हमें चंदा देते हैं. कपिल मिश्रा के आरोपों पर जवाब देना उनके आरोपों पर तवज्जों देना है.
दरअसल, गुरुवार को खबर आई थी कि आम आदमी पार्टी को दो करोड़ रुपये चंदा देने वाला व्यक्ति मुकेश शर्मा सामने आ गया है. इसे लेकर कपिल मिश्रा ने सुबह ट्वीट किया था कि आज मैं इस संबंध में अरविंद केजरीवाल के झूठ का खुलासा करूंगा. जो भी एक क्लीन आप पार्टी देखना चाहते हैं, वे इसे जरूर देखें.