नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय परिसर में नौ फरवरी को हुए विवादित आयोजन से जुड़े छात्रों से संबंधित एक नये घटनाक्रम में जेएनयू प्रशासन ने अगले सेमेस्टर के लिए उनके पंजीकरण पर रोक लगा दी है. छात्रों के नाम वाले सर्क्युलर पर जेएनयू के रजिस्ट्रार की टिप्पणी अंकित है. इसमें कहा गया है कि अगले नोटिस तक इन छात्रों का पंजीकरण रोका जाता है. जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटनाक्रम को लेकर कुछ नहीं कहा, वहीं प्रभावित छात्रों ने अदालत के आदेश का उल्लंघन बताते हुए इसका विरोध किया है.
फैसले से प्रभावित होने वाले छात्र आशुतोष ने कहा कि यह उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है जिसने विश्वविद्यालय को हमारे खिलाफ कार्रवाई करने से रोका हुआ है. 21 छात्रों की इस सूची में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिरबान भट्टाचार्य के नाम भी शामिल हैं. तीनों को संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को लेकर देशद्रोह के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.