फरीदाबाद (आईएएनएस)। हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रेन में जुनैद की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को रेलवे पुलिस ने शनिवार को धुले (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई है। जुनैद की हत्या की वजह बीफ विवाद नहीं था, बल्कि सीट को लेकर हुए झगड़े में जुनैद की जान गई।
रविवार को हरियाणा जीआरपी ने कहा कि बीफ का विवाद नहीं था, मर्डर सीट के विवाद में किया गया।
इस मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से दो को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने मुख्य आरोपी को बाइक पर भागने में मदद की थी।
हरियाणा जीआरपी के एसपी कमलदीप ने कहा, “मुख्य आरोपी का नाम नरेश है और वो जिला पलवल का रहने वाला है। उससे पूछताछ बेहद जरूरी है, ये पूरी होने के बाद हम आपके सामने पूरी जानकारी रखेंगे।”
शनिवार को जीआरपी ने स्टेटमेंट में कहा, एक सूचना के बाद हमें ये पता लगा कि मुख्य आरोपी धुले में छुपा हुआ है। इसके बाद एक टीम वहां भेजी गई। आरोपी को रविवार कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसके रिमांड की मांग करेगी।