नई दिल्ली : अमेरिकी विदेश सचिव जॉन कैरी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की है. आतंकवाद पर अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है. उरी में हुए हमले को लेकर अमेरिका भारत के साथ खड़ा है. पाकिस्तान पर चारो ओर से हमले तेज हो गए हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
इससे पहले अमेरिकी एनएसए (सुरक्षा सलाहकार) सुसैन राइस ने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल को फोन करके उरी हमले पर अपनी चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही अमेरिका ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान आतंकी समूहों पर उचित कार्रवाई करेगा.
उरी अटैक के बाद पहली बार अमेरिकी एनएसए सुसैन राइस ने भारत में अपने समकक्ष अजीत डोभाल से बात की. सुसैन ने कहा कि 18 सितंबर को उरी के सेना कैंप में सीमापार से हुए हमले की हम निंदा करते हैं और पीड़ित परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.
बताते चलें कि यूएन काउंसिल ने कहा कि यूएन उम्मीद करता है कि पाकिस्तान लश्कर-ए- तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
इसके साथ ही राइस ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई और भी बुलंद करेंगे, अमेरिका इस दिशा में काम कर रहा है कि दुनिया में आतंकवाद से पीड़ित लोगों को न्याय मिले. इसके बाद दोनों देशों के बीच आतंक से लड़ने को लेकर साझा प्रयास और दुनिया में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाया जाए इसे लेकर बात हुई. भारत जब दुनिया में पाकिस्तान को अलग थलग करने पर काम कर रहे हैं. ऐसे में अमेरिका का समर्थन भारत के लिए अहम और पाकिस्तान के लिए सबक है.