डेस्क : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित उप-राष्ट्रपति-चुनाव कमला हैरिस ने आज व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के बाद डेलावेयर में विलिंगटन से अपना भाषण दिया। इस बड़ी जीत के लिए बाइडन ने लोगों का धन्यवाद किया।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में जीत के बाद अपने विजयी भाषण में निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहै हैं। अमेरिका का प्रमुख न्यूज संस्थानों द्वारा जो बाइन को तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजेता घोषित किए जाने के बाद वह आज पहली बार जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका जनता द्वारा मुझ पर और कमला हैरिस पर जताए गए विश्वास को लेकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
जो बाइडन ने कहा कि चुनावी अभियान खत्म होने के साथ ही ये समय क्रोध और कठोर बयानबाजी को पीछे छोड़कर एक देश के तौर पर एक साथ आने का है। यह अमेरिका को एकजुट करने का समय है। आप सभी के लिए जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को वोट दिया, मैं आज रात उनकी निराशा को समझता हूं। अब एक दूसरे को मौका देते हैं। यह कठोर बयानबाजी को दूर करने, तनाव कम करने, एक-दूसरे को देखने, फिर से एक-दूसरे को सुनने का समय है।
यह भी पढ़ें… https://www.rajpathnews.com/warning-pakistan-india-gilgit-baltistan-integral-part
जो बाइडन ने कहा कि इस देश के लोगों ने हमे एक स्पष्ट जीत दी है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक वोटों से जीते हैं, 7.4 करोड़ वोट। वादा करते हैं कि ऐसा राष्ट्रपति बनेंगे जो देश और समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की कोशिश करेंगे। उन्होंने अमेरिकिय़ों को भरोसा दिया कि मैं एक ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा करता हूं, जो विभाजित नहीं करना चाहता, बल्कि एकजुट करना चाहता है। जो लाल राज्य और नीला राज्य नहीं देखता, केवल अमेरिका देखता है।