Uttarakhand High Court Recruitment 2021 में नौकरी की खबर आई है। अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तब यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क (ट्रेनी) (Law Clerks, Trainee) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ऐसे में इच्छुक और पात्र आवेदक 31 जनवरी 2021 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से उत्तराखंड हाईकोर्ट भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस उम्मीदवारों को एक बात का ध्यान रखना जरुरी है कि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ना है। उसमें मौजूद योग्यता सहित अन्य शर्तों के अनुरूप ही आवेदन करना है।
नैनीताल में उत्तराखंड के उच्च न्यायालय ने लॉ क्लर्क (ट्रेनी) रिक्तियों की अधिसूचना 2021 जारी की हुई है। इसके तहत कुल 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। नोटिफिकेशन के अनुसार र्क्लक की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और 31 जनवरी 2021 को 26 वर्ष अधिकतम आयु होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और पात्र आवेदक 31 जनवरी 2021 या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से उत्तराखंड उच्च न्यायालय भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की वेबसाइट @ www.ighccourtofuttarakhand.gov पर उपलब्ध है। इन आवेदन पत्र को उत्तराखंड के नैनीताल उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट @ www.highcourtofuttarakhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही नैनीताल में रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय उत्तराखंड के पक्ष में पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से 150 रुपये का शुल्क देना होगा।
सेलेक्शन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा भर्ती परीक्षा या फिर इंटरव्यू से जुड़ी किसी भी डिटेल के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें। मौके का लाभ उठाएं और अपने लिए रोज़गार सुनिश्चित करें। Uttarakhand में रहने वाले लोगों के लिए और भी सहुलियत हो सकती है क्योंकि ऐसे में वह अपने घरों के पास रह सकेंगे।