IAF Group X & Y Recruitment 2021 में नौकरी की खबर आई है। वायु सेना में वायु सैनिक यानि एयरमेन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड (सीएएसबी) द्वारा ग्रुप X और ग्रुप Y के अंतर्गत वायु सैनिकों भर्ती के भर्ती के लिए ग्रुप X और Y में सेलेक्शन टेस्ट 2021 का नोटिफिकेशन हाल ही जारी किया गया था। वायु सेना में ग्रुप X और ग्रुप Y में वायु सैनिक भर्ती 2021 के आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीएएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट-airmenselection.cdac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2021 की शाम 5 बजे तक चलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
सीएएसबी ग्रुप X और ग्रुप Y एयरमेन भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप एक्स में वायुसैनिक बनने के लिए उम्मीदवारों को मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ कुल न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2/ इंटरमीडिएट/ सीनियर सेकेंड्री या न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार, ग्रुप वाई में वायु सैनिक पदों के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2/ इंटरमीडिएट/ सीनियर सेकेंड्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं मेडिकल ट्रेड के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी के साथ-साथ बॉयोलॉजी विषयों में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास अभी एक सुनहरा मौका है, जिससे वह अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। जल्दी करिए आवेदन ताकि आप पीछे ना रह जाएं। IAF से जुड़कर देश सेवा करने का मौका भी मिलेगा और गर्व की अनुभूति भी होगी। नौकरी के मौके को हाथ से जाने ना दें और जल्द करें आवेदन ताकि कर सकें धुंआ-धार तैयारी। युवाओं को सभी रोजगार से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहना बेहतर साबित होगा क्योंकि हम लगातार खबरें लेकर आते रहेंगे।