मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग शुक्रवार को मुंबई में हुई. इस दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलांयस के 40 साल के सफर के बारे में बताया.
इस मौके पर कंपनी ने एक JIO Phone लॉन्च किया है और दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन है. कंपनी इस जियो फोन को फ्री ऑफ कॉस्ट अपने कस्टमर्स को देगी. इस फोन को खरीदने वाले कस्टमर्स को मात्र 1500 रुपये सिक्योरिटी फी देनी होगी जो उन्हें 3 साल बाद लौटा दिया जाएगा.
इस जियो फोन की खासियत यह है कि यह फोन वॉयस कमांड्स पर काम करेगा यानि बिना की-बोर्ड के आप फोन को निर्देश दे सकेंगे. जियो फोन पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगा. इस फोन का स्पीकर भी जबर्दस्त है. जियो फोन के सभी कंटेंट बड़ी स्क्रीन में देखे जा सकेंगे, इसके लिए जियो ने खास तरह का टीवी केबल का भी ऐलान किया है.
जो कस्टमर्स इस जियो फोन को खरीदेंगे, उन्हें इसके साथ ही 153 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 153 रुपये के रिचार्ज के साथ ही उन्हें अनलिमिटेड वॉयस और डेटा का ऑफर मिलेगा.
जियो फोन यूजर टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से मिलेगा. 24 अगस्त से प्री बुकिंग होगी और 1 सितंबर से यह फोन मिलना शुरू हो जाएगा.