नई दिल्ली : स्मृति पर दिए विवादित बयान पर चौतरफा आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया. इसके बाद जेडीयू नेता अली अनवर ने अपनी ओर से सफाई दी है. अपने पहले बयान से यू-टर्न लेते हुए उन्होंने कहा है कि ‘मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अच्छा मंत्रालय मिला और वो लोगों का तन ढकने का काम कर सकती हैं.’ हालांकि, यह मुद्दा काफी गरम हो रहा है.
गौरतलब है कि एक चैनल से बात करते हुए अनवर ने कहा था कि ‘अच्छा हुआ स्मृति को कपडा मंत्रालय दिया गया है, कम से कम तन ढकने के काम आएगा.’ इसके बाद इसे लेकर काफी बवाल मचा था. जिस अंदाज में अनवर ने यह बात कही थी वह ‘चुटकी’ लेने जैसी थी. पर अब उन्हें बयान महंगा पड़ा है.