नई दिल्ली : प्रकाश जावडेकर ने नए शिक्षा मंत्री (एचआरडी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर में बदलना उनका मुख्य मकसद होगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि मोदी जी की नीति को ही आगे ले जाना है. वे सबके सहयोग से काम करेंगे.
साथ ही जावडेकर ने जेडीयू सांसद अली अनवर के द्वारा स्मृति ईरानी पर किए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया भी दी है. अनवर ने कहा था कि ‘अच्छा हुआ स्मृति को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है, कम से कम तन ढकने के काम आएगा.’
इस विवादित टिपण्णी पर जावडेकर ने कहा कि ‘इससे खराब टिप्पणी आजतक उन्होंने नहीं सुनी थी.’ उन्होंने इसके अलावा ज्यादा टिप्पणी नहीं की और फिर मंत्रालय के कामों में जुट गए. उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर के वे नीतियों पर काम करना शुरू कर देंगे.
गौर हो कि प्रकाश जावडेकर ही मोदी मंत्रिमंडल के इकलौते चेहरे हैं जिन्हें प्रमोशन मिला है. जावडेकर को पर्यावरण मंत्रालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से कैबिनेट मंत्री बना दिया गया हैं. जबकि, उनके मंत्रालय में पहले स्मृति ईरानी मंत्री थी. जिन्हें अब कपड़ा मंत्रालय का कार्य़भार दिया गया है.
जावडेकर ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले बुधवार को ईरानी से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही ईरानी ने मंत्रालय फेरबदल पर पहली प्रतिक्रिया दी थी. यह प्रतिक्रिया फैसले के एक दिन बाद आई थी. ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही थी.