जेरूसलम : इजरायली अधिकारियों ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर के बाहर तैनात तमाम सुरक्षा उपायों को गुरुवार को हटा लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे, रेलिंग तथा मचानों को अधिकारी गुरुवार तड़के उठा ले गए। इन सुरक्षा उपायों की तैनाती को लेकर फिलिस्तीनियों तथा इजरायली पुलिस के बीच भीषण झड़प हुई थी।
मुस्लिम नेताओं ने हालांकि नमाजियों से कहा है कि वे तबतक मस्जिद के बाहर ही नमाज पढ़ना जारी रखेंगे, जबतक कि वह तय नहीं कर लेते कि इजरायल ने क्या वास्तव में हालिया सुरक्षा उपायों को रद्द कर दिया है और यथास्थिति पर लौट गए हैं।
जेरूसलम के फिलिस्तीनी गवर्नर अदनान हुसैनी ने उम्मीद जताई कि इजरायल अपने इस कदम को लेकर गंभीरता बरतेगा और इस कदम के पीछे उसका कोई छिपा उद्देश्य नहीं होगा।
अल-अक्सा मस्जिद के निदेशक उमर किसवानी ने कहा कि गुरुवार को बाद में जेरूसलम में सुप्रीम इस्लामिक कमेटी की एक बैठक होगी।
मस्जिद के निकट 14 जुलाई को एक इजरायली पुलिसकर्मी की हत्या के बाद लगाए गए मेटल डिटेक्टर को लेकर लगभग रोजाना इजरायली सुरक्षाबलों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें होती थीं।
मस्जिद परिसर के बाहर इजरायल की कार्रवाई का बदला लेने का दावा करने वाले एक फिलिस्तीनी ने चाकू मारकर तीन इजरायली नागरिकों की हत्या कर दी थी, जबकि चार फिलिस्तीनी भी मारे गए थे।