कोच्चि : आईएसआईस में भर्ती करने वाली एक महिला ने केरल पुलिस की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) के सामने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने बताया कि केरल में इराक और सीरिया आधारित ग्लोबल आंतकी संगठन गुप्त रूप से आतंक की क्लास चला रहा है। जहां अब तक 40 लोगों को जिहादी विचारधारा से ट्रैंड किया गया है।
केरल में 28 साल की स्कूल टीचर यास्मीन अहमद को हाल में नई भर्ती आईएसआईएस की सदस्य होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया। इसने बताया जांचकर्ताओं को बताया कि अब्दुल राशिद नाम के व्यक्ति ने आईएसआईएस में भर्तीकर्ता के तौर पर क्लास आयोजित किया था। अभी वह अफगानिस्तान से बाहर काम कर रहा है। केरल पुलिस की एसआईटी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि उत्तर केरल के कासरगोड में त्रिकरिपुर में राशिद ने कुछ युवकों का क्लास लिया था हम उन युवकों पहचान लिये हैं। हम उन पर करीब से नजर बनाये हुये हैं।
गौर हो कि यास्मीन को गत सप्ताह दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। जब वह काबुल जाने के लिए उड़ान भरने वाला थी। वह राशिद के साथ काम वाली थी। ऐसा माना जाता है कि राशिद मई और जून महीने में केरल से 21 युवकों लापता करा कर गुप्त योजना बनाने के लिए ले गया।
यास्मीन उन 21 युवकों के ग्रुप के साथ नहीं जा सकती थी क्योंकि उसके साथ 4 साल के बच्चे का ट्रेवल दस्तावेज है। वह सऊदी अरब की रहने वाली है और तीन साल पहले मलप्पुरम में पीस इंटरनेशनल स्कूल में जॉब करने आई थी। यहीं पर वह राशिद से मिली थी। राशिद कुरान क्लासेस की तरह सेशन लिया करता था। जहां वह आईएसआईस के लिए युवकों को नियुक्त किया करता था। वह हमेशा आईएसआईएस पत्रिका दबिक पढ़ता था और युवाओं को कट्टरता की ओर ले जाने के लिए ऑनलाइन सामग्री का उपयोग करता था।