नई दिल्लीे : दुनिया भर के लिए खूनखराबे और दहशत का सबब बन चुके आतंकी संगठन इस्ला्मिक स्टे्ट (आईएसआईएस) की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, फिलीपींस की एक महिला शादी का झांसा देकर आईएसआईएस के लिए भारतीय युवाओं को भर्ती कराती है। खुफिया जांच एजेंसी एनआईए की पूछताछ में पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकियों ने खुलासा किया है कि आतंकियों की भर्ती के लिए हनी ट्रैप बिछाया गया है। इस भर्ती अभियान में फिलीपींस की एक महिला आईएसआईएस की मदद करती है। फिलीपींस की इस संदिग्धा महिला का नाम करेन आयशा हमिदोन है।
सूत्रों के अनुसार, करेन आयशा पहले युवाओं को शादी का झांसा देती है। फिर इसके बाद युवाओं को आईएसआईएस में भर्ती कराती है। विशेषकर भारत के मुस्मिल युवकों की हनी ट्रैप के जरिये भर्ती कराया जाता है।
कुछ महीने पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में ये खुलसा हुआ था कि बगदादी जब हिंदुस्तान में आईएसआईएस की जड़े जमाने में नाकाम रहा, तो उसने भारत के बाहर बैठे अपने हैंडलर्स के जरिए सोशल मीडिया पर आतंक की साजिश रची है। इस साजिश में आतंकी आका के 20 गुर्गे और 5 हसीनाएं शामिल हैं। भारत में अपना जाल फैलाने के लिए बगदादी ने 25 गुर्गों की फौज तैयार की है। इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। बगदादी के वो गुर्गे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से बैठकर भारतीय युवाओं को लुभाने-ललचाने और बरगलाने में जुटे हैं। आईएसआईएस की इस साजिश का खुलासा करते हुए खुफिया जांच एजेंसी एनआईए के सूत्रों ने बताया था कि 25 विदेशी महिला और पुरुष हैंडलर्स अलग अलग दशों में बैठकर भारत के युवाओं को ISIS में शामिल करने के लिए जाल बिछा रहे हैं। भारतीय युवाओं को हुस्न और हूर के जाल में फंसाकर आतंकी बनाने की ये साजिश 3 हिस्सों में बंटी है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बैठे आईएसआईएस के हैंडलर सोशल मीडिया के जरिये भारतीय युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं।