इंफाल : कुछ उग्रवादी संगठनों ने आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मीला द्वारा अनशन तोड़ने और चुनाव लड़ने के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है. उग्रवादी संगठनों ने इस बात को लेकर जान से मारने की धमकी दी. वे लोग 16 साल से जारी भूखहड़ताल तोड़ने से नाखुश हैं. इस खबर के बाद इरोम शर्मिला ने कहा कि उन्हें उनके खून से अपना शक दूर करने दीजिए।
शर्मिला ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग फिलहाल संतुष्ट नहीं हो सकते। जिसतरह लोगों ने गांधी जी की हत्या की और उन पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया, उसी तरह उन्हें मेरी हत्या करने दीजिए। लोगों ने ईसा मसीह की भी हत्या कर दी। उनसे उनके फैसले पर किसी दबाव या धमकी के बारे में सवाल किया गया था।
जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे खून से उन्हें अपना भ्रम दूर करने दीजिए। शर्मिला को महिला पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था और वे उन्हें अस्पताल से ले गयीं।