सैन फ्रांसिस्को : अमेरिका की दिग्गज टेक्नॉलोजी कंपनी एप्पल आज iPhone 7 को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च करेगी. जबकि भारत में यह 26 सितंबर को लॉन्च हो सकता है. हर बार की तरह इस बार भी कंपनी के सीईओ इसे लॉन्च करेंगे. इस बार कंपनी के सीईओ टिम कुक हैं जो एप्पल इवेंट का स्टेज संभालेंगे. बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत करीब 63 हजार रुपए होगी.
अनुमान लगाया जा रहा है कि नए आईफोन का नाम iPhone7 और iPhone7 Plus होगा. इसके अलावा इस इवेंट में नई एप्पल वॉच भी लॉन्च हो सकती है. इन सब के अलावा कंपनी का नया लैपटॉप यानी MacBook भी देखने को मिल सकता है.
बताया जा रहा है कि MacBook Air सीरीज के नए लैपटॉप पेश किए जाएंगे. भारत में लाइव इवेंट करीब रात के 10.30 बजे से देखा जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स iOS के 7 वर्जन से ऊपर के डिवाइस में देख सकेंगे.
इसके अलावा मैक कंप्यूटर्स के सफारी ब्राउजर्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी. लॉन्च इवेन्ट बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में रखा गया है जो भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरु होगा. इस इवेंट को See You There नाम दिया गया है.
खबरों की मानें तो iPhone -7 प्लस के 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की भी संभावना है. यह भी बताया जा रहा है कि बेस वेरिएंट इस बार 16 की बजाए 32 जीबी के साथ आएगा. इससे पहले आए फोन iPhone 6 प्लस में 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी है. इसके अलावा कंपनी ने खुद ही 2 टीबी की आईक्लाउट स्टोरेज देने का भी वादा किया है.
प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ऐप्पल A10 प्रोसेसर होगा. आईफोन 7 की स्क्रीन 4.7 इंच और आईफोन 7 प्लस का स्क्रीन साइज 5.5 इंच हो सकती है. इसके अलावा अनुमान है कि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे हो सकते हैं.