फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित स्वामी रामदेव के पांच दिवसीय योग शिविर के अंतिम दिन कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना । योग को दुनियाभर में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बाबा रामदेव ने इंटरनेशनल योगा डे पर ऐसा योग कराया कि देखते-देखते तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गए।
पहला रिकॉर्ड संख्या को लेकर बना। 1 लाख से ज्यादा लोगों ने योग कर पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। फरीदाबाद में बाबा रामदेव के कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग करके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। दूसरा रिकॉर्ड योग के एक आसन शीर्षासन को लेकर टूटा। पतंजलि के 408 लोगों ने एक साथ 5 सेकेंड तक शीर्षासन कर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया इससे पहले यह रिकॉर्ड सिटीजन लैंड के नाम था जब 265 लोगों ने एक साथ 5 सेकेंड तक शीर्षासन किया था।
तीसरा रिकार्ड रोहताश चौधरी ने पुश अप के जरिए बनाया। रोहताश चौधरी ने 80 पोंड वजन उठाकर 1 मिनट में 51 पुश अप लगाई। रोहताश इससे पहले बिना वजन उठाए 10 हजार पुश अप लगा चुके हैं। इस दौरान रामदेव लोगों में योग के प्रति जागरूकता को देखकर काफी खुश दिखे। दिल्ली से सटे फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित मैदान में योग महागुरु बाबा रामदेव के नेतृत्वख में सुबह चार बजे योग का कार्यक्रम शुरू हुआ। योगगुरु बाबा रामदेव ने ओम के उच्चारण के साथ योग का शुभारंभ किया। योग दिवस के इस शिविर में फरीदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बाबा रामदेव के करीबी बालकृष्ण और जूना पीठ के प्रमुख अवधेशानंद भी शरीक हुए।