नई दिल्ली : आज जारी आंकड़ों के अनुसार फुटकर महंगाई की दर बढ़कर 5.76 हो गई। इसकी मुख्य वजह सब्जियों और दूध की कीमतों में तेजी है। अप्रैल में यह दर 5.39 प्रतिशत थी। महंगाई दर में तेजी के कारण अब इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि आगामी रिजर्व बैंक अपनी पाॅलिसी नीति में ब्याज दर में कोई कटौती नहीं करेगी। यह वृद्धि और भी चिंताजनक इसलिए है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत 40 डाॅलर के आसपास ही घुम रही है। लेकिन इसके बावजूद महंगाई दर रिजर्व बैंक के उम्मीद 5 से ज्यादा बनी हुई है।