नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशती मनाने के लिए यहां तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोक नृत्य, शिल्प और विशेष फोटो प्रदर्शनी जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
‘इंडिया रिमेंबर्स इंदिरा’ शीर्षक से इंदिरा गांधी स्मारक न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम, साल भर चलने जा रहे अभियान- ‘मैं साहसी हूं’ का हिस्सा है जिसमें इंदिरा गांधी के जीवन और मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा।
अपने विशेष संस्करण में यह न्यास एक वेबसाइट भी लांच करेगा जिसमें इंदिरा गांधी के जीवन और उनके शासनकाल के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा और साथ ही इसमें प्रेरणादायक उद्धरण, तस्वीरें, वीडियो और उनके जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल होंगी।
इंदिरा गांधी को 1966 में कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपी गई और उन्होंने 17 साल देश को नेतृत्व प्रदान किया। इंदिरा गांधी स्मारक न्यास ने फैसला लिया है कि सांस्कृतिक उत्सव में आम जनता 19-22 नवंबर के बीच आनंद ले सकते हैं।