नई दिल्ली : पीओके में घुसककर जिस तरह से भारत ने आतंकियों का खात्मा कि उसके बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तान की मीडिया में लगातार झूठी खबरें और झूठी तस्वीरें दिखाई जा रही है जिसमें फर्जी दावे किए जा रहे हैं कि इतने भारतीय सैनिकों को मारा गया और कई घायल हुए हैं . अब इस पर भारतीय सेना का बयान आ चुका है और भारत की सेना ने पाकिस्तानी चैनलों पर चल रही झूठी खबरों का पूरी तरह खंडन किया है.
पाकिस्तान मीडिया चैनलों में भारतीय सैनिकों की डेडबॉडीज की फर्जी वीडियो और फोटोज़ दिखाई जा रही हैं जिनके जरिए दावा किया जा रहा है भारतीय सेना के जवानों की हत्या पाकिस्तानी सेना ने की है. इसी तरह की झूठी और मॉर्फ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही हैं. भारतीय सेना ने इसका पुरजोर खंडन करते हुए बताया है कि ये पूरी तरह झूठी हैं और पूरी तरह से ब्लैक प्रोपेगन्डा का उदाहरण है. सेना ने अपील भी की है कि इस तरह की फोटोज़ और वीडिया कहीं भी शेयर ना की जाएं जिससे देश में घबराहट का माहौल ना बने.
सेना ने सर्जिकल ऑपरेशन में जो भारतीय सेना का नुकसान हुआ है उसके बारे में आधिकारिक बयान दिया है और बताया है कि सर्जिकल ऑपरेशन में भारतीय टीम का एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है लेकिन ये भी किसी आतंकी द्वारा हमले की वजह से नहीं हुआ है बल्कि ऑपरेशन से वापस आने के दौरान हुआ है.
इसके साथ 37 आरआर का एक जवान जो गलती से सीमा पार कर गया था और मेंधार सेक्टर के पास एलओसी के पार चला गया है. इसके अलावा सेना को और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. पाकिस्तानी मीडिया में दिखाई जा रही भारतीय फौजियों की तस्वीरों झूठी और फर्जी हैं और इनपर किसी तरह का विश्वास नहीं करना चाहिए.