नई दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को ‘कश्मीर की मिट्टी का लाल’ करार दिए जाने के बाद भारत ने आज उन पर निशाना साधते हुए कहा कि शरीफ का बयान आतंकवाद से पाकिस्तान के लगाव को दिखाता है।
सरकार के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि संसद के संयुक्त सत्र में शरीफ का भाषण यह दिखाता है कि आतंकवाद के प्रति पाकिस्तान का लगाव निरंतर बना हुआ है।
सरकारी सूत्रों की प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सुरक्षा हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाये गये संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत बातचीत से बच रहा है और उरी आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराकर युद्ध जैसा माहौल बना रहा है। पिछले महीने उरी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गये थे।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के नौजवानों ने भारत की ज्यादतियों के खिलाफ आजादी के आंदोलन को चलाने का बीड़ा उठाया है। कश्मीर की मिट्टी के लाल बुरहान वानी की मौत ने भारत को याद दिलाया था कि कश्मीरियों को आत्मनिर्धारण का अधिकार दे।