नई दिल्ली : देश में गेहूं की आपूर्ति बढाने के लिए चालू वित्त वर्ष में मिलों द्वारा 20 लाख टन तक गेहूं का आयात किया जा सकता है. सरकार ने हाल में गेहूं पर आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) कम करने का फैसला किया है.
यहां रोलर आटा मिलों के संगठन आरएफएमएफआई के वाषिर्क सम्मेलन (एजीएम) के मौके पर केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि आने वाले महीनों में आयात बढ़ेगा और इससे इसकी उपलब्धता पर दवाब कम होगा. उन्होंने कहा कि सरकार आटा मिलों जैसे थोक उपभोक्ताओं को एफसीआई के गेहूं की बिक्री के सिलसिले को नहीं खत्म करेगी. चालू वित्त वर्ष में आयात किये जाने वाली मात्रा की संभावना के बारे में पूछने पर द्विवेदी ने कोई आंकड़ा नहीं दिया.
हालांकि उद्योग जगत के कारोबारियों ने अनुमान व्यक्त किया कि आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) में कटौती के कारण वित्तवर्ष 2016.17 में विदेशों से आयातित गेहूं की मात्रा 20 लाख टन तक हो जायेगी.