नई दिल्ली : श्रीलंका द्वारा ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पराजित करने के बाद टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन गई है। आज श्रीलंका ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा दिया। इस बड़ी उलटफेर के बाद इंडिया नं. 1 बन गई है और पाकिस्तान नं. 2 पर आ गई है।
ताजा आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक टीम इंडिया की 112 जबकि पाकिस्तान की 111 रेटिंग है। क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर लुढ़क गई। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की 118 रेटिंग थी। इंग्लैंड की भी 108 रेटिंग है। टीम इंडिया के 2238, पाकिस्तान के 2767 और ऑस्ट्रेलिया के 3905 प्वॉइंट्स हैं। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाना है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर नंबर.1 पर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2.2 से ड्रॉ खेली थी। जबकि टीम इंडिया सीरीज में 2.0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौति नंबर 1 पर बने रहना है। भारत को नंबर 1 पर बने रहने के लिए वेस्ट इंडिज को आखिरी टेस्ट मैच में हराना होगा। अगर भारत यह मैच हार जाता है या मैच ड्रा भी हो जाता है तो पाकिस्तान टीम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पहले नंबर पर आ जायेगी।