नई दिल्ली : कांग्रेस के हाथ से अरुणाचल प्रदेश फिर निकल गया. सीएम पेमा खांडू समेत 44 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है.
अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पेमा खांडू सहित 44 विधायक पार्टी छोड़कर पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश में शामिल हो गए हैं. अरुणाचल में कांग्रेस के कुल 47 विधायक हैं और अब पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी सहित सिर्फ तीन विधायक ही कांग्रेस में बचे हैं.
इनमें भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष नबाम राबिया भी शामिल हैं. अभी ये साफ नहीं है कि इस दलबल के बाद पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश का बीजेपी के साथ कोई गठबंधन होगा या नहीं.
दो महीने पहले जुलाई में ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरुणाचल में कांग्रेस की सरकार बहाल हुई थी जिसके बाद नबाम तुकी की जगह पेमा खांडू को कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी लेकिन अब उन्होंने भी बगावत कर दी.