सुधीर कुमार
नई दिल्ली : आगामी लोक सभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है . लोकसभा में क्रम के हिसाब से सहारनपुर का पहला नंबर है और उम्मीद है कि यहाँ तीनो उम्मीदवार में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी | कांग्रेस पार्टी ने यहाँ इमरान मसूद को अपना उम्मीदवार बनाया है, पिछले आम चुनाव में इमरान मसूद को चारलाख से ज़्यादा वोट लेने के बाद भी हार का मुहँ देखना पड़ा, वही पार्टी महासचिव राहुल तीन लाख वोट लेकर विजयी रहें | अगर इमरान के चचेरे भाई शाज़ान मसूद सपा के टिकट पर नहीं होतें तो कहानी कुछ और ही होती |
मुस्लिम बाहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और कैराना में इमरान की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब एक वर्ष पहले सहारनपुर चेयरमैन चुनाव में कांग्रेस टिकट पर एक अनजाने पंजाबी बिरादरी उम्मीदवार को करीब सवा लाख वोट पड़े और इसी वजह से बसपा उम्मीदवार फज़लुर्रहमान को हार का मुहं देखना पड़ा | इमरान का प्रभाव यहाँ के दलित समाज पर भी है , सूत्रों कि माने तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का भीम आर्मी के मुखियां चंद्रशेखर को देखने के लिए मेरठ अस्पताल में जाने के पीछे इमरान की ही रणनीति थी| फिलहाल तीनो पार्टी अपनी अपनी जीत केदावे कर रहे है |
पिछले आम चुनाव का लेखा जोखा
General Election, 2014: Saharanpur
Party Candidate Votes % ±
BJP Raghav Lakhanpal 4,72,999 39.59
INC Imran Masood 4,07,909 34.14
BSP Jagdish Singh राणा 2,35,033 19.67
SP Shazaan Masood 52,765 4.42
जीत का अंतर 65,090 5.51%
कुल पड़े मतों की संख्या 11,94,308 74.24%