लॉस एंजेलिस : अमेरिकी रैपर व अभिनेत्री क्वीन लतीफा का कहना है कि जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि जसी स्मोलेट ने खुद अपने ऊपर हमला कराने की साजिश रची थी, तब तक वह शो एम्पायर के अभिनेता के साथ खड़ी रहेंगी।
स्मोलेट पर झूठी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप लगाया गया है और करियर को बढ़ाने के लिए नस्लवाद के दर्द और क्रोध का इस्तेमाल कर फायदा उठाने के लिए पिछले सप्ताह शिकागो के पुलिस अधिकारियों ने उन्हें लताड़ लगाई थी।
क्वीन लतीफा ने कहा, जिस शख्स को मैं जानती हूं वह ऐसा है जो लोगों के बारे में परवाह करता है, जो दूसरों की परवाह करता है और जो हमेशा बहुत सज्जन रहा है और मैं इस शख्स को इसी रूप में जानती हूं। इसलिए, जब तक मैं कुछ पुख्ता सबूत नहीं देख लेती, जिन्हें मैंने अभी तक नहीं देखा हैं तब तक मैं उसके साथ खड़ी रहूंगी।
एम्पायर में काम कर चुकीं क्वीन लतीफा ने एक न्यूज शो में कहा, यहां तक कि मैं नहीं जानती कि इस मामले में क्या कहा जाए।
स्मोलेट ने जनवरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि नस्लवादी व अभद्र टिप्पणियां करते हुए दो लोगों ने उन पर हमला किया।