नई दिल्ली : आज से अक्टूबर का महीना शुरु हो गया है. इस महीने में ही दशहरा-दीवाली के त्यौहार के चलते 11 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा. लिहाजा अक्टूबर में बैंकों में छुट्टियां भरपूर रहेंगी और कुल 21 दिन ही काम होगा. अगर आपको बैंक के जरूरी काम हों तो उन तारीखों का ध्यान रखें जिन दिनों बैंक बंद रहेंगे और उनके मुताबिक अपने काम निपटा लें. एक ही महीने में इतनी ज्यादा छुट्टियों की वजह से वित्तीय लेन-देन का नुकसान होगा. बैंकों में छुट्टी के चलते सबसे ज्यांदा मुश्किल चैक के क्लियरेंस को लेकर आ सकती है.
अक्टूबर के पहले हफ्ते में बैंक 5 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे. 2 अक्टूसबर को गांधी जयंती की छुट्टी है हालांकि उस दिन रविवार है. 8 अक्टू बर को दूसरा शनिवार है. इसके बाद 9 को रविवार और 10 अक्टूबर को दुर्गा नवमी और 11 अक्टूबर को दशहरा की छुट्टी है. वहीं 12 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी. ऐसे में 5 दिनों की लंबी छुट्टी एक साथ है. इसके साथ ही अक्टूबर में 30 और 31 को बैंक में दीपावली के चलते छुट्टी रहेगी. 30 को शनिवार है और 31 को रविवार है. महीने के रविवार और चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे.
एसबीआई के मुताबिक अक्टूबर में आ रही 11 छुट्टी को लेकर बैंकों में खास तैयारी पहले से ही की गई हैं और इन दिनों में एटीएम में कैश फ्लो पर असर ना हो, ऐसा सभी बैंकों ने मिलकर तय किया है जिससे ग्राहकों को परेशानी ना हो. हालांकि, बैंकिंग सिस्टम ऑनलाइन होने के कारण कारोबार पर ज्यादा असर नहीं देखा जाएगा. अक्टूबर महीने में बैंक में करीब 11 छुट्टियां पड़ रही हैं जिसम से 5 छुट्टियां तो लगातार हैं. ऐसे में बैंक बंद होने के चलते कैश निकालने के लिए लोगों को एटीएम पर ही निर्भर रहना होगा. छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश फ्लो प्रभावित नहीं हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. कुछ बैंकों ने अपने परिसर में कैश डिपाजिट मशीन लगाईं हैं.