बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मां, बेटी के साथ हुए बलात्कार के केस में बावरिया गिरोह के सरगना सलीम और उसके दो साथियों जुबैर और साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ने इन तीन लोगों की पहचान भी कर ली है. गिरोह का सरगना सलीम सहारनपुर और बाकी दो आरोपी कन्नौज के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी मेरठ के मवाना से हुई है. बताया ये भी जा रहा है कि पहचान करने के दौरान पीड़ितों ने इन लोगों को थप्पड़ भी लगाए थे.
गिरफ्तार तीन लोगों में सलीम नाम का शख्स बावरिया गिरोह का सरगना है. बताया जा रहा है कि रेप पीड़िताओं ने इन तीनों की पहचान कर ली है. गिरोह केसरगना सलीम पर लूट और रेप के 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं. बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गौरतलब है कि नोएडा का रहने वाला परिवार रात बुलंदशहर के रास्ते शाहजहांपुर जा रहा था. नेशनल हाइवे 91 पर बुलंदशहर से महज दो किलोमीटर दूर सडक पर कार रोककर अगवा किया और फिर बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया. घटना 29 जुलाई देर रात की है. 14 साल की बच्ची और उसकी मां के साथ दरिंदों ने गैंगरेप किया. दो घंटे तक परिवारवालों को बंधक बनाकर रखा गया और बाद में पैसे गहने लूट लिए गए थे.