मैंगलोर : कर्नाटक के मैंगलोर में एक कॉलेज ने छात्र और छात्राओं के लिए तालिबानी फरमान जारी किया है. सेंट अल़ॉसियस कॉलेज ने कुछ दिन पहले हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्र और छात्राओं के लिए नियम बनाएं हैं. इन नियमों के मुताबिर कॉलेज में लड़के-लड़किया आपस में बात भी नहीं कर सकते.
इस नए नियम के अनुसार अकेली लड़की छात्रों के समूह से बात नहीं करेगी. अकेला लड़का लड़कियों के समूह से बात नहीं करेगा. छात्र और छात्रा किसी पब में पार्टी के लिए नहीं जा सकते. कोई छात्रा दोपहर में खाना खाने बाहर नहीं जा सकती. कॉलेज के दौरान एक क्लास की छात्रा दूसरे क्लास के छात्रों से नहीं मिल सकती. छात्राएं सिर्फ हथेली पर मेहंदी लगा सकती हैं. मेहंदी लगाने से पहले क्लास के गाइड से मंजूरी लेनी होगी. कॉलेज के इस फरमान से छात्र-छात्राएं और उनके परिजन खासे नाराज़ हैं.