नयी दिल्ली : हिन्दी फिल्म जगत की नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि सफलता से प्रभावित होने के बजाय हरेक फिल्म के साथ वह खुद को बेहतर बनाना चाहती हैं। हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में आलिया भट्ट ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है और अब 23 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि नंबर गेम की चिंता किये बगैर वह जीवन का आनंद लेना चाहती हैं।
आलिया ने कहा कि ‘यह सही है कि मेरे करियर में चीजें तेजी से हुयी हैं लेकिन अभी मैं डरी हुयी नहीं हूं। यह अच्छा है। कई महान निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ काम करके मैं काफी आभारी और गौरवान्वित महसूस करती हूं।’ मेरी प्राथमिकता खुद को शीर्ष पर, बीच में या नीचे देखने की नहीं है। मैं शीर्ष पर हूं सोचना मुझे पसंद नहीं है क्योंकि आपके काम या जिस तरह से आप लोगों से निपटते हैं उसके साथ यह खुद अपने आप आपको मिल जाएगा। हरेक फिल्म के बाद मैं ताजगी और नया महसूस करती हूं।