मुंबई : सोशल मीडिया पर सुशांत और कृति के अफेयर के चर्चे जोरों पर हैं, लेकिन अब कृति ने इन सब खबरों पर विराम लगा दिया है. अभिनेत्री कृति सेनन ने आगामी फिल्म ‘राब्ता’ के अपने सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को डेट करने की अटकलों को ‘निराधार’ बताया है.
ऐसी खबरें हैं कि हाल में अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे से अलग हुए सुशांत अब कृति संग प्यार की पींगे बढ़ा रहे हैं. यहां तक कहा गया है कि दोनों के बीच एक रोमांटिक रिश्ता है.इंटरनेट पर बढ़ती ऐसी अटकलों से खीझी कृति ने इन पर विराम लगाने का निर्णय लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हम सह-कलाकार के रूप में एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. इन मनगढंत कहानियों में जरा भी सच्चाई नहीं है.