श्रीनगर : सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कश्मीरी क्रिकेटरों से घाटी के बाहर अपने दौरो में खेल संबंधित उन गतिविधियों से परहेज करने को कहा हैं जिनसे अलगाववादी मकसद को नुकसान पहुंच सकता है.
हुर्रियत ने कहा कि हमारे युवक भारत के विभिन्न राज्यों में क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं. किसी के निजी मामलों में दखलअंदाजी करने का हमें कोई अधिकार नहीं हैं. फिर भी हम इन युवकों से अपील करते हैं कि वे ऐसा कोई भी काम न करें जो हमारे दुश्मन को हमारे खिलाफ बोलने का मौका दे.
बहरहाल, हुर्रियत ने यह साफ नहीं किया कि वह किस तरह के कामों की बात कर रहे हैं. अलगाववादी समूह ने घाटी में स्कूलों को जलाए जाने की घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की और आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं उन्हें बदनाम करने के लिए की जा रही हैं.