मुंबई : मध्ययुगीन दुनिया की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने जा रही निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ का ट्रेलर जारी होने के बाद से ऋतिक रोशन छा गए हैं। इस फिल्म में अभिनेता को एक किसान की भूमिका में देखा जा रहा है, जो मोहनजोदड़ो शहर से खुद के जुड़े होने के पीछे के कारण की खोज करता है।
इस ट्रेलर को अब तक 40 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए ऋतिक ने कहा कि हम सबने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और इसलिए हम इसके ट्रेलर को दर्शकों को दिखाने के लिए काफी उत्साहित थे।
ऋतिक ने कहा कि मेरे लिए मेरे फैंस मेरी दुनिया हैं और उनसे प्रशंसा पाना ही मेरा लक्ष्य है। फिल्म के ट्रेलर पर मिली प्रतिक्रिया से मैं काफी खुश हूं और सभी से मुझे प्यार भरे संदेश मिल रहे हैं। आशुतोष निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, कबीर बेदी और अरुणोदय सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के निमार्ता सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारीकर हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।