मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर ‘मोहनजोदड़ो’ और ‘रुस्तम’ के बीच टकराव के बावजूद अभिनेता ऋतिक रोशन ने अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन को खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ का ट्रेलर खासा पसंद आया है। हालांकि इस फिल्म के साथ ही ऋतिक की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ भी बॉक्सऑफिस पर रिलीज होने की संभावना है। इसके ऋतिक ने अक्षय की फिल्म के ट्रेलर को सराहा है। ऋतिक ने ट्विटर पर अक्षय को उनकी आने वाली फिल्म को लेकर बधाइयां दी। ऋतिक ने लिखा कि ‘बधाई अक्षय कुमार,’रुस्तम’ का ट्रेलर पसंद आया।