डेस्क : गृहमंत्री अमित शाह उत्तर-पूर्व दौरे के दूसरे दिन आज इंफाल पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर में विकास की शुरुआत हो गई है। अब मणिपुर विकास के पथ पर है। हमने बीते 3 सालों में मणिपुर का चेहरा बदल दिया है।
शाह ने कहा कि लंबे समय तक, कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में शासन किया, लेकिन कुछ भी नहीं किया, उन्होंने चरमपंथी समूहों से बात नहीं की। लोग मर रहे थे और विकास बाधित था। उन्होंने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री ने साढ़े छह साल के अंदर पूर्वोत्तर भारत में विकास की बाढ़ लाने का काम किया है।
इंफाल पहुंचने पर अमित शाह का मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। यहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री यहां कई नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। आज अपने दौरे में अमित शाह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
मणिपुर रवाना होने से पहले अमित शाह असम में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर गए। मणिपुर दौरे से पहले अमित शाह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री बीरेन ने कहा कि वह मणिपुर के सच्चे दोस्त हैं। वह यहां कई परियोजनाओं के उद्घाटन और कई नई परियोजनाओं की शुरुआत के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं।
शाह की यात्रा के दौरान नई परियोजनाओं की नींव भी रखी जाएगी। इसके अलावा आज इम्फाल में एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री चुराचंदपुर मेडिकल कॉलेज, इम्फाल में राज्य सरकार के गेस्ट हाउस, नई दिल्ली के द्वारका में मणिपुर भवन, राज्य के मूंगखोंग में आईआईटी, इंफाल में राज्य पुलिस का मुख्यालय और इंफाल में एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र शहर की आधारशिला रखेंगे। हालांकि गुवाहाटी की सभा में अमित शाह ने आंदोलन कर रहे किसानों से कृषि कानूनों को लेकर अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार से बातचीत की अपील की।