डेस्क : बिहार में शिक्षकों की नियुक्ती का रास्ता साफ हो गया है। कुल 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। पटना हाईकोर्ट ने दिसंबर 2019 में सीटीईटी उत्तीर्ण को नियुक्ति में शामिल करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट के अनुसार, 23 नवंबर 2019 के पहले सीटीईटी उत्तीर्ण करने वालों को ही नियुक्ति में शामिल होने का मौका मिलेगा।
न्यायमूर्ति डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ के इस आदेश के साथ नियुक्ति पर लगी रोक भी खत्म हो गई। इस बीच, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस माह के अंत तक काउंसलिंग की तिथि जारी होगी। फाइनल मेधा सूची के लिए जल्द नया शिड्यूल भी दिया जाएगा।
वहीं पटना हाईकोर्ट ने सिपाही भर्ती में ट्रांसजेंडर को मौका नहीं देने पर पूरी प्रक्रिया की संवैधानिकता पर सवाल उठाया और फिलहाल इस पर रोक लगा दी। कोर्ट ने केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड को निर्देश दिया कि अगले अदालती आदेश तक एडमिट कार्ड के लिए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तय नहीं की जाए। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायमूर्ति एस. कुमार की खण्डपीठ ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को अगली सुनवाई 22 दिसम्बर को उपस्थित रहने को कहा।
इधर, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2021 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अब साल में 4 बार जेईई-मेन की परीक्षा होगी। इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। ये फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई में होगी।
यही भी पढ़ें… https://www.rajpathnews.com/transgender-column-recruitment-bihar-state-soldier-32-thousand-transgenders-denied-examination
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तारीखें तय न होने के कारण एनटीए ने देर रात वेबसाइट से सूचना हटा दी। हालांकि, करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह तय है कि परीक्षा बदले हुए पैटर्न में कराई जाएगी। देश-विदेश के 329 परीक्षा शहरों में जेईई-मेन परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
फिजिक्स, कैमेस्ट्री व मैथ्स में सेक्शन ए और सेक्शन बी होंगे। सेक्शन ए में हर विषय में 20 बहुविकल्पीय सवाल दिए जाएंगे। सेक्शन बी में न्यूमेरिकल वैल्यु बेस्ड 10 सवाल दिए जाएंगे। इन 10 में से कोई 5 सवाल स्टूडेंट्स को हल करने होंगे। बहुविकल्पी प्रश्नों का सही उत्तर देने पर 4 अंक दिए जाएंगे। गलत पर नेगेटिव मार्किंग होगी।