नई दिल्ली. GST की वजह से कहीं राहत है तो कहीं कुछ चीजें महंगी हुई हैं। फिल्में देखने के शौकिन लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि अब मल्टीप्लेक्स में मूवी देखना सस्ता होगा।
सरकार ने अचार, मस्टर्ड सॉस जैसे कुछ किचन आइटमों और 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट समेत 66 चीजों पर जीएसटी की दरें घटाने का एलान किया है। अब 100 रुपये और उससे कम के मूवी टिकट पर 28 की जगह 18 फीसदी टैक्स देना होगा। हालांकि 100 रुपये से अधिक के टिकट पर 28 फीसदी टैक्स ही लगेगा।
जीएसटी दरें तय करने वाली काउंसिल ने कहा है कि 75 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारी, मैन्यूफैक्चरर और रेस्तरां मालिक कंपोजिशन स्कीम का लाभ ले सकते हैं। उनसे क्रमश: 1, 2 और 5 फीसदी टैक्स लिया जाएगा।