नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि सरकार भारतीय हवाईअड्डों तथा आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है। उन्होंने यह बात इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हुए भीषण आतंकी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा ।
राजू ने एक ट्वीट में कहा कि इस्तांबुल हवाईअड्डे पर आतंकी हमले से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में हम तुर्की और इसके नागरिकों के साथ खड़े हैं ।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार देश में हवाईअड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है । यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम भारतीय हवाईअड्डों तथा आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करना जारी रखेंगे।’ अतातुर्क हवाईअड्डा विश्व के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है।
गौर हो कि इस्तांबुल में अतातुर्क हवाईअड्डे पर हुए आतंकी हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं।