जम्मू : जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाकर्मियों को एक बड़ी सफलता मिली है. सेना और पुलिस ने मिलकर एक ऑपरेशन चलाया जिसमें आतंकवादियों का एक खतरनाक अड्डा मिला है. इस अड्डे से कई खतरनाक हथियार और भारी संख्या में गोला बारूद मिला है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में ये अड्डा मिला है.
जॉइंट ऑपरेशन में 1 मोर्टार, 25 मोर्टार बम, 10 ग्रेनेड, 2 एके 47 की मैगजीन और 1 वायरलैस सेट मिला है. गौरतलब है कि पिछले ही दिन खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी भारत की सीमा में घुसे हैं. उनके पास हथियार होने की सूचना भी मिली थी. उन्हीं सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों की छापेमारी भी चल रही थी.