सेंतोसा : भारत के अग्रणी पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने अगले सप्ताह होने वाले द ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के लिए क्वालाफाई कर लिया है।
द रॉयल बर्कडेल गोल्फ क्लब में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट लाहिड़ी का इस साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा।
अमेरिका के स्कॉट पियर्सी के नाम वापस लेने के बाद लाहिड़ी को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है।
भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पांचवीं बार हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह द ओपन में 2012, 2014, 2015 और 2016 में हिस्सा ले चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में आया था, जब वह 30वें स्थान पर रहे थे।
लाहिड़ी ने बुधवार को ट्वीट किया, बड़ी राहत! अगले सप्ताह रॉयल बर्कडेल में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।
लाहिड़ी ने 2017 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लाहिड़ी इस टूर्नामेंट में भारत के शिव कपूर के साथ खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट 20 से 23 जुलाई के बीच खेला जाएगा।