नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक और शर्मसार करने वाली घटना घटी है. एक शख्स दिल्ली के बुराड़ी में सरेआम लोगों के बीच एक लड़की को चाकू से लगातार गोद रहा है और सारे लोग तमाशबीन बने देख रहे हैं. हमलावर को कई रोक नहीं रहा है और युवक तब तक लड़की पर वार करता है जबतक उसकी जान नहीं ले लेता. मृतक लड़की की उम्र 22 साल बताई जा रही है.
32 साल के सुरेंद्र नाम के इस आरोपी युवक ने करुणा नाम की इस लड़की पर चाकू से 30 से ज्यादा वार किए. घटना सुबह की है, वहीं जिस युवक पर हत्या का आरोप है वो लड़की की जान पहचान का बताया जा रहा है.
घटना में घायल लड़की को आईएसबीटी ट्रामा सेंटर ले जया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं सरेआम इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.