नई दिल्ली : आगामी सप्ताह मोदी कैबिनेट में विस्तार और काफी फेर बदल होने की संभावना है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 से 23 जून के बीच मोदी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. कैबिनेट विस्तार को लेकर सरकार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनकी उपलब्धता के बारे में भी पूछ-ताछ की है.
सूत्रों के मुताबिक यह विस्तार उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा को धयान में रखते हुए किया जा रहा है. ऐसे में यह प्रबल संभावना है कि कई पुराने चेहरे को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है और नए चेहरे को शामिल किया जा सकता है.
वर्तमान प्राप्त जानकारी के अनुसार असम के मुख्यमंत्री बन जाने वाले सर्बानंद सोनोवाल की जगह रामेश्वर तेली या रेमन डेका में से किसी एक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. रामेश्वर तेली बीजेपी सांसद हैं तो रमन डेका सांसद के साथ वर्तमान में वे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं. वहीं इलाहाबाद से सासंद श्यामा चरण गुप्ता, जबलपुर से सासंद राकेश सिंह, बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी महासचिव ओम माथुर और विनय सहस्त्रबुद्धे को मंत्री बनाया जा सकता है. दूसरी निहाल चंद, गिरीराज सिंह और नजमा हेप्तुल्लाह को मंत्रिमंडल से विदा किया जा सकता है .