ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के दो एनसीसी छात्राओं ने इस साल 74वें गणतंत्र दिवस परेड में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही, 28 जनवरी को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री रैली में गलगोटिया विश्वविद्यालय की 31वीं यू.पी. कन्यावाहिनी एनसीसी की अंडर ऑफिसर खुशी कुमारी ने हॉल ऑफ फेम को और अंडर ऑफिसर रेवा पंघाल ने गार्ड ऑफ ऑनर किया जिसमें सभी बड़े अधिकारी नेवी चीफ, एयर फोर्स चीफ, आर्मी चीफ, राज्य रक्षा मंत्री, रक्षा मंत्री, और प्रधानमंत्री उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गार्गी त्यागी ने बताया कि गणतंत्र दिवस में सम्मिलित होने के लिए सभी एनसीसी कैडेट्स ने जुलाई महीने से लगातार कठिन परिश्रम किया जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है।
विश्वविद्यालय की डायरेक्टर एडवोकेट अराधना गलगोटिया ने दोनों एनसीसी छात्राओं के उपलब्धियों की प्रशंसा की। वाइस-चांसलर डॉ. मल्लिकार्जुन बाबू ने इस राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए छात्राओं को व उनके एनसीसी अधिकारी को बधाई दी है। 31वीं यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव शर्मा ने एनसीसी छात्राओं को बधाई दी।