नई दिल्ली : केंद्र सरकार 1 अगस्त से अपने 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों को 1 अगस्त से 7वें वेतनमान के अनुसार वेतन तथा पेंशन दे सकती है। साथ ही 6 महीने के एरियर भी मिलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार 1 जनवरी 2016 से ही सातवां वेतन आयोग का लाभ अपने कर्मचारियों को देने की योजना बना रही है। ऐसे में जुलाई से बढ़ा हुआ वेतन 1 अगगस्त को कर्मचारियों और पेंशनधारियों के खाते में जमा होगी। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पिछले 6 महीने का एरियर एक साथ ही मिलेंगे या फिर इसे किस्तों में दिया जायेगा।
बताते चलें कि 7वें वेतन आयोग में 2,50,000 रूपये का अधिकतम मूल वेतन और 18,000 रूपये का न्यूनतम मूल वेतन का सुझाव दिया गया था। इसके अलावा 30 प्रतिशत की वृद्धि को माने तो मासिक वेतन क्रमशः 23,400 रूपया न्यूनतम और 3,25,000 रूपया अधिकतम स्तर तक पहुंच सकता है।